मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rajgarh Accident: नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गईं 2 बच्चियां, डूबने से दोनों बहनों की दर्दनाक मौत - rajgarh latest news

मध्य प्रदेश के राजगढ़ और दमोह जिले में दर्दनाक हादसे सामने आए हैं. राजगढ़ में नहाने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं, दमोह में खेत में काम कर रही दो महिलाएं हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गईं. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Two sisters died due to drowning in Rajgarh
डूबने से दो सगी बहनों की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 7:38 AM IST

राजगढ़ (भाषा-पीटीआई)।मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में तालाब में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि माचलपुर थाना क्षेत्र में गोरियाखेड़ा गांव के निकट बने तालाब में शनिवार की शाम यह घटना हुई. माचलपुर पुलिस थाने के प्रभारी रामवीर सिंह परिहार ने बताया कि राजस्थान में पाली जिले के रेवाड़ी समाज के चरवाहे गोरियाखेड़ा के निकट अपना डेरा लगाकर ठहरे हुए थे.

डूबने से बच्चियों की मौत: थाने के प्रभारी रामवीर सिंह परिहार ने कहा कि ''शनिवार की शाम चार बजे दो लड़कियां गोरियाखेड़ा के निकट बने तालाब में नहाने गई थी और इसी दौरान पूजा रेवाड़ी (12) और उसकी छोटी बहन लक्ष्मी रेवाड़ी (10) की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों लड़कियों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजन को सौंप दिये.''

Also Read:

हाई टेंशन लाइन गिरने से 2 महिलाओं की मौत:दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, हटा थाना क्षेत्र के भिड़ारी टपरियन ग्राम में खेत में सुहागरानी यादव (उम्र 45 वर्ष) एवं पिंकी (उम्र 30 वर्ष) मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गई थीं. जब वह चारा काट रही थी इस दौरान उनके ऊपर हाईटेंशन लाइन गिर गई, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास चारा काट रही अन्य महिलाओं ने जब घटना देखी तो वह सहम गईं.

ग्रामीणों ने किया हंगामा: इस बात की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी वह दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह वायर अलग करके दोनों महिलाओं को उठाकर हटा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां पर जांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव रखकर चकाजाम कर दिया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों को समझने का प्रयास किया, लेकिन परिजन इस मांग पर अड़ गए की घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की. गुसाईं ग्रामीण बिजली कंपनी कार्यालय भी पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया.

Last Updated : Sep 25, 2023, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details