राजगढ़।Rajgarh Crime News: जिले के बरखेड़ा खुर्रम गांव में पारिवारिक विवाद में पति की हैवानियत सामने आई है, जहां पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. गुस्साए पति ने पहले तो मारपीट की बाद में पत्नी की नाक चाकू से काट डाली, इतना ही नहीं उसने चाकू से गले,जबड़े,पेट और हाथ पर हमला किया है. वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया है.
पत्नी की काटी नाक (Domestic Violence In Rajgarh)
जानकारी के अनुसार, राजगढ़ के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा खुर्रम गांव में दिनेश (पिता मांगीलाल वर्मा) का पत्नी चंदाबाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने चाकू चला दिया. गुस्साए पति ने चंदा पर नाक,कान,गले और पेट पर कई वार किए. इस हमले में महिला का एक होंठ कट गया, जिससे वह बोल नहीं पा रही है.