राजगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से शादियां भी नहीं हो पा रही हैं, हालांकि कुछ शर्तों के साथ राजगढ़ केल्क्टर ने इसकी इजाजत दे दी है. गृह मंत्रालय से मिले आदेश के बाद ये फैसला लिया गया है. इस आदेश में जिला प्रशासन को मौजूदा स्थिति के मुताबिक फैसला लेने की छूट दी गई है.
इसी को ध्यान में रखते हुए राजगढ़ में होने वाली शादियों के लिए जिला कलेक्टर द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करते हुए ही शादी संभव है.
इन नियमों का करना होगा पालन
1. विवाह समारोह आयोजन करता अपने- अपने घरों पर वर-वधू पक्ष के चार- चार व्यक्ति, पंडित, काजी सहित की उपस्थिति में विवाह कर सकते हैं.
2 ऐसे प्रकरणों में जहां वर या वधू पक्ष को विवाह समारोह हेतु राजगढ़ जिले के बाहर जाना है, तो एक वाहन ड्राइवर सहित, दो व्यक्तियों की अनुमति होगी, आयोजनकर्ता ऐसे अधिकतम दो वाहनों की अनुमति संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से प्राप्त कर सकेंगे, जिसमें जाने- वाले व्यक्तियों के नाम पता मोबाइल नंबर की जानकारी प्रस्तुत करनी होगी.