राजगढ़।अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर राजगढ़ जिले में बड़े उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. राम मंदिर के भूमि पूजन का लाइव जिले के पारायण चौक दिखाया जाएगा.अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के भूमि पूजन को जिले में एक बड़े उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी भाजपा और संत समाज सहित हिन्दू समाज द्वारा की जा रही है. इसी के तहत 5 अगस्त को 5 हजार लडडू बांटे जाएंगे. 50 मंदिरों पर आरती की जाएगी और करीब 2 हजार फ्लैक्स लगाए जाएंगे.
राजगढ़: राम मंदिर भूमि पूजन के दिन बांटे जाएंगे 5 हजार लड्डू, 50 मंदिरों पर होगी आरती
अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के भूमि पूजन को राजगढ़ जिले में भव्य उत्सव की तरह मनाने की तैयारी की जा रही है. यहां राम मंदिर भूमि पूजन के दिन 50 मंदिरों पर आरती होगी, 5 हजार लड्डू बांटे जाएंगे और 2 हजार फ्लैक्स भी लगाए जाएंगे.
श्रीराम लिखे हुए 5 हजार मास्क बांटे जाएंगे
भूमि पूजन के दौरान कोरोना से भी सुरक्षा बनी रहे इसके लिए पारायण चौक पर पहुंचने वाले नागरिकों को श्रीराम लिखे हुए करीब 5000 भगवा मास्क का वितरण भी किया जाएगा. अधिकांश लोगों को श्रीराम लिखे हुए मास्क प्रदान किए जाएंगे. कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा के लिहाज से पहले ही सेनिटाइज करवाया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. राम मंदिर के भूमि पूजन के मौके पर पारायण चौक पर कारसेवकों का सम्मान भी किया जाएगा.