राजगढ़।खिलचीपुर पुलिस ने गोशत से भरी एक पिकआप को जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक सुबह 7 बजे एक युवक गाय को चराने के लिये ले जा रहा था, तभी दांगी छात्रावास के पास जीरापुर की ओर से एक पिकअप तेजी और लापरवाही चलाते हुए उसने एक गाय को गाय में टक्कर मार दी, टक्कर से गाय की मोके पर मौत हो गई.
खिलचीपुर: गोश्त से भरी पिकअप को पुलिस ने जब्त किया, दो आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़ की खिलचीपुर पुलिस ने गोशत से भरी एक पिकआप को जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप चालक को स्थानीय लोगों ने रोक लिया. वाहन में मांस की बदबू आने पर लोगों ने हंगामा कर दिया. हंगामा होता देख पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस वाहन को थाने ले आई. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन में गोमांस है. जब पुलिस ने वाहन चालक का नाम पूछा तो उसने पुलिस को अपना नाम मोबिन और अपने साथ का सलीम मंसूरी होना बताया है.
वहीं थाना प्रभारी मुकेश गौर ने बताया कि पिकअप में 20 क्विवंल से अधिक गोश्त भरा हुआ था. जिसके बाद गोश्त के सैंपल को जांच के लिए पशु चिकित्सक भेज दिया है. पुलिस ने फिलहाल दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों ने बताया कि वह नागौर से मांस लेकर भोपाल जा रहे थे.