राजगढ़। अजब एमपी की गजब! ये वाक्य पुलिस की कार्यशैली पर बिल्कुल सटीक बैठती है. राजगढ़ के ब्यावरा में पुलिस ने ऐसा कारनामा किया है, जिसे सुनकर हर कोई भी हैरान हो जाए. पुलिस ने बिना जांच किए एक 6 साल के मासूम पर आपराधिक केस दर्ज कर दिया है.
अजब MP की गजब पुलिस! 6 साल के मासूम पर दर्ज किया आपराधिक केस
राजगढ़ पुलिस ने 6 साल के बच्चे पर आपराधिक केस दर्ज किया है. पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए केस को न्यायालय में खत्म कराने का आश्वासन दिया है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के दो बच्चे खजूर तोड़ने गए थे. तभी वहां नाबालिग खजूर के लिए पत्थर फेंका, जिससे पास खडे़ दूसरे बच्चे को चोट लग गई. घायल बच्चे के परिजन 6 साल के मासूम को थाने लेकर पहुंचे और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नाबालिग के परिजन भी हैरान हैं.
पुलिस इस मामले में भूलवश मामला दर्ज होने की बात कह रही है. पुलिस मामले को बाल न्यायालय में खत्म कराने का आश्वासन परिजनों को दे रही है. बता दें 12 साल तक के बच्चों के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता. इसके बाद भी धारा-323 और 294 के तहत ब्यावरा पुलिस ने 6 साल के मासूम पर केस दर्ज कर किया है.