राजगढ़ पुलिस ने नौ जुआरियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार - rajgarh news update
राजगढ़ जिले में जुए पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, पुलिस ने नौ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजगढ़। जिले में जुए पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने नौ जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन मोटर साइकिल, 41,700 रुपए की कैश बरामद किया गया है. जीरापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम झाड़मऊ व बालाहेड़ा के बीच नाले में कुछ लोग जुआ खेल रहें हैं. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की. साथ ही मौके से जुआरियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.