राजगढ़। एमपी में कोरोना कहर बरपा रहा है. राजगढ़ में भी मामले तेजी से बढ़ हे हैं. अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1007 हो चुकी है. जनप्रतिनिधि से लेकर हर कोई कोरोना की चपेट में आ गया है.
राजगढ़: एक हजार के पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
राजगढ़ में कोरोना कहर बरपाने लगा है. शुक्रवार तक जिले में कुल संक्रमित 1007 हो चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...
शुक्रवार को जीरापुर तहसील के तीन बैंक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं राजगढ़ सांसद रोडमल नागर के परिवार के चार सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी भी पहले संक्रमित हो चुके हैं और वह अभी अपना इलाज दिल्ली में करवा रहे हैं, ब्यावरा तहसील में ही सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं .
जिले में अब तक 16854 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 15149 लोगों के सैंपल मिल चुके हैं, जबकि 835 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं, तो वहीं अभी 157 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.