राजगढ़।जिले में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है, जिससे लोग अपने-अपने घरों में हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला आता है जिससे लोग हैरान हो जाते हैं. दरअसल नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, आरोपी नाबालिग को भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची बहुत घबराई हुई दिख रही थी, वह जब अपने मम्मी पापा से मिली तब जाकर उसके मन में राहत आई, ऐसा लग रहा था जैसे वह बहुत डरी हुई हो.
नाबालिग बच्ची से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार - 363 के तहत प्रकरण दर्ज
नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, आरोपी नाबालिग को भगा ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया
थाना बोड़ा की पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बाद मुश्किल से आरोपी पकड़ में आया है, जिसके कब्जे से 15 साल की बालिका को कब्जे में लिया गया. थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल राठौर, उनि रिंकू जाटव, आरक्षक रामनारायण जटिया, आरक्षक सुनील यादव और थाने के स्टाफ ने कड़ी मेहनत से जल्द आरोपी सुनील को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
पुलिस के अनुसार बच्ची के परिजनों ने धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया था, पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. बच्ची के परिजनों का कहना है कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.