मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूठी पहल: कर्मश्री सेवा समिति ने तैयार की ये दवाई, लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मिलेगी मदद - नरसिंहगढ़ में कर्मश्री सेवा समिति ने तैयार की ये दवाई

आयुष विभाग ने बीते दिनों कोरोना संक्रमण के खिलाफ होम्योपैथी दवा के प्रभावी होने की बात कही थी, जिसके बाद कर्मश्री की टीम स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की अनुमति लेकर भोपाल पहुंची, जहां से दवा लाकर तीन दिनों की मेहनत से शहरवासियों के लिए निशुल्क दवा की करीब 9 हजार डिब्बियां तैयार हैं.

RAJGARH
समाजसेवा

By

Published : Apr 13, 2020, 9:10 PM IST

राजगढ़।नरसिंहगढ़ में शहर की कर्मश्री सेवा समिति के सदस्यों ने समाजसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है. कोरोना संकटकाल में जहां लोग अपने-अपने स्तर से लोगों तक सहयोग पहुंचाने में जुटे हैं, वहीं कर्मश्री के सदस्यों ने पूरे शहरवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से होम्योपैथी दवा तैयार की है.

समाजसेवा

दरअसल, आयुष विभाग ने बीते दिनों कोरोना संक्रमण के खिलाफ रोग निरोधी दवा के रूप में होम्योपैथी दवा के प्रभावी होने की बात कही थी, जिसके बाद कर्मश्री की टीम स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की अनुमति लेकर भोपाल पहुंची, जहां से दवा लाकर तीन दिनों की मेहनत से शहरवासियों के लिए निशुल्क दवा की करीब नौ हजार डिब्बियां तैयार की हैं. सोमवार को टीम ने दवाई के पैकेट एसडीएम के सौप दिए हैं, जहां अब प्रशासन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य अमले के साथ शहर में उनका वितरण करेगा.

समिति के सदस्यों ने दवा के साथ-साथ प्रत्येक नागरिकों तक दवा के उपयोग संबंधी जानकारी के लिए पैम्पलेट भी छपवाए हैं, जो कि दवा की डिब्बी के साथ-साथ घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. टीम के कार्य की बीएमओ डॉ. गौरव त्रिपाठी, पूर्व विधायक मोहन शर्मा, सहित नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सराहना की है. वहीं सोमवार को ही एसडीएम ने शहर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की बैठक आयोजित कर उन्हें पूरे शहर में दवाई वितरण के आवश्यक निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details