मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में पिछले दो दिन में मिले सिर्फ तीन कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग को मिली राहत - एमपी कोरोना अपडेट न्यूज

राजगढ़ जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों के केवल तीन ही मामले सामने आए हैं. वहीं 16 लोग पूरी तरह ठीक होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

Improvement in corona condition of rajgarh
राजगढ़ कोविड सेंटर

By

Published : Aug 7, 2020, 3:46 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 11:16 AM IST

राजगढ़। राजगढ़ जिले में पिछले 2 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट देखी गई है. जहां 2 दिनों में तीन मरीज ही पाए गए हैं. गुरुवार को 8 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है.वहीं जिले का ब्यावरा शहर अभी भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. जहां फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इसके अलावा नरसिंहगढ़ में एक मरीज मिला है.

जिले में अभी तक 1 लाख 5 हजार 716 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. अभी तक 6 हजार 870 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें अब तक जिले में 391 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 239 लोग स्वस्थ होने पर अपने घर वापस लौट चुके हैं. जिले में अभी भी 142 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना से 10 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details