राजगढ़।लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद दो दिन नरसिंहगढ़ के मुख्य बाजार में भारी भीड़ दिखने पर कंट्रोल के लिए प्रशासन ने बाजार में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. जिसके चलते बाजार में व्यवस्थाओं में खासा सुधार देखने को मिला. प्रशासन ने बाजार पहुंचने के सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेटिंग कर कर्मचारी तैनात किए, जिसके कारण लोग अपने वाहन बैरिकेट के बाहर खड़े कर पैदल ही खरीदी के लिए बाजार में आए.
ऐसे में लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा. इस दौरान एसडीएम, तहसीदार सहित पुलिस अधिकारी मुख्य बाजार में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए.
मेला ग्राउन्ड को बनाया सब्जी और फ्रूट जोन
शहर के बीचो-बीच लगने वाले फल और सब्जी दुकानों को प्रशासन ने मेला ग्राउन्ड में शिफ्ट किया. जिसके कारण शहर के बीचो बीच से भीड़ खत्म हो गई. ग्राउन्ड में पर्याप्त जगह होने की वजह से भीड़-भाड़ दिखाई नहीं दी, हालांकि ग्राउन्ड में कई सब्जी विक्रेता धूप में परेशान होते नजर आए. इन सब्जी और फल विक्रेताओं ने उचित व्यवस्थाएं किए जाने की मांग उठाई है, जिस पर प्रशासन ने जल्द व्यवस्थाए सुचारू किए जाने का आश्वासन दिया है.
लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने लगाई फटकार
शहर के सबसे व्यस्त छत्री चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को फटकार लगाई. इस दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर ले जाने वालो को पुलिस के डंडों का भी सामना करना पड़ा. प्रशासन ने लोगों को समझाइश दी है कि भले ही राजगढ़ जिला ग्रीन जोन में शामिल है, लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.