राजगढ़। रक्षाबंधन पर सैनिकों को अपने घर की कमी महसूस न हो, इसके लिए राजगढ़ के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हॉस्टल में रहने वाली बच्चियों ने तिरंगे की राखियां बनाई हैं. 6 से 8 तक की कक्षा में पढ़ने वाली 175 छात्राओं ने हाथों से राखी बना कर भेजी.
हॉस्टल की लड़कियों ने सैनिकों के लिए बनाई राखी, जानें क्यों है खास
हॉस्टल में पढ़ने वाली बच्चियों ने देश के आर्मी के सैनिक भाई के लिए अपने हाथों से राखियां तैयार कर उन्हे पोस्ट के द्वारा भेज रही हैं. ताकी जवानों को अपने परिवार की कमी महसूस न हो.
मध्यप्रदेश की राजगढ़ के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रहने वाली 6 से 8 कक्षा तक में पढ़ने वाली 175 मासूम बच्चियों ने इको फ्रेंडली राखियां तैयार की है, जिसे अपने सरहद पर रक्षा करने वाले फौजी भाइयों को भेज रही हैं. इन बालिकाओं ने अपनी हॉस्टल वार्डन से इच्छा जताई थी कि वह आर्मी के जवानों के लिए राखी भेजना चाहती है, जिसके लिए उनकी हॉस्टल वार्डन उनको कच्चा माल उपलब्ध करवाया और होस्टल में रहने वाली 175 बच्चियों ने अपने हाथों से राखियां तैयार की.