राजगढ़। राज्य के कई जिले जोरदार बारिश के चलते पानी-पानी हो गए हैं. शहर में भी तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त- व्यस्त है. मूसलाधार बारिश के चलते जिले के दोनों बड़े बांध मोहनपुरा और कुंडालिया डैम के 16 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे पानी की निकासी की जा रही है.
VIDEO: नहीं थम रहा बारिश का कहर, फिर पानी-पानी हुआ राजगढ़ - राजगढ़
राजगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी है. जिला मुख्यालय को कालीपीठ से जोड़ने वाले मार्ग स्थित छोटा पुल पानी से डूब गया है, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है.
इधर जिला मुख्यालय स्थित छोटा पुल पानी से डूब चुका है. जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील कर रही है. वहीं मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
अब तक राजगढ़ में 1300 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो चुकी है, जबकि हर साल औसतन बारिश 1100 मिलीमीटर होती है. जिस तरह से बारिश हो रही है, उससे आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है. मोहनपुरा डैम से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए गणेश विसर्जन का स्थल राजगढ़ के छोटे पुल से हटाकर बड़े पुल पर स्थानांतरित कर दिया.