मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में अब बारिश हुई तो किसान होंगे परेशान, नहीं होने पर भी बढ़ेगी समस्या, जानें क्यों? - बाढ़ से दो लोगों की मौत राजगढ़

जिले में कुदरत का अजब खेल दिखने को मिल रहा है. कुछ हिस्सों में कम बारिश हुई जबकि कुछ जगह बाढ़ जैसे हालत हैं. ऐसे में कुछ लोग बारिश होने के लिए पूजा पाठ कर रहें हैं, तो बारिश के बंद होने की कामना कर रहे हैं.

राजगढ़ में भारी बारिश

By

Published : Jul 31, 2019, 6:41 AM IST

राजगढ़।बारिश के मौसम में कुदरत का अजब-गजब खेल दिखने को मिल रहा है. एक तरफ जिले के कई भागों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हैं तो वहीं कुछ हिस्सों में लोग बारिश के लिए तरस रहें हैं.

राजगढ़ में भारी बारिश

जिले के पूर्वी हिस्से में आने वाले नरसिंहगढ़ तहसील के ऐसे कई गांव हैं, जहां बदरा अब तक नहीं बरसे. कम बारिश के चलते इन गावं में सूखे जैसे हालत दिख रहे हैं. वहीं जिले के दूसरे हिस्सों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कुछ जगहों पर बाढ़ आने से गांव के गांव उसकी चपेट में आ चुके हैं.

इतना ही नहीं बाढ़ में फंसे दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. राजगढ़ से सटे सीहोर और शाजापुर जिलों में भी तेज बारिश हो रही है. जिससे पार्वती व कालीसिंध नदियां पिछले दो दिनों से उफान पर हैं. उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बारिश कम होने से किसानों की फसल बर्बाद हो रही हैं, जबकि अन्य हिस्सों में खेतों में पानी भर गया, जिससे फसल सड़ रही है. ऐसे हालत में और बारिश हुई तो किसानों की मुश्किल बढ़ेगी और नहीं होने पर भी फसलों को नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details