शौक पूरे करने के चक्कर में बने चोर, 15 बाइक के साथ चार गिरफ्तार - राजगढ़
राजगढ़ के सारंगपुर क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 लाख 15 हजार रुपये की 15 बाइक बरामद की हैं चारों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है.
राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों के पास पुलिस ने चोरी की 15 बाइक भी बरामद की हैं. ये चारों अपने शौक पूरे करने के लिये बाइक चोरी करते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शिव नारायण उर्फ शिव लोधी ( 28) निवासी ग्राम धनोरा और शाहिद उर्फ शेरू (30 ) निवासी पचोर के बारे सूचना मिलने के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया था. दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए ही वाहन चोरी करते थे. इनके पास से चोरी की 15 बाइक बरामद की हैं जिनकी कीमत लगभग 5 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है. गिरोह के दो अन्य आरोपी फरार हैं.