मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के किसान भोले-भाले, कांग्रेसी भी सो रहे: दिग्विजय - Congressmen are sleeping

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में दांडी यात्रा के दौरान कांग्रसियों को सोया हुआ बताया. साथ ही मध्यप्रदेश के किसानों को भोला-भाला और बेचारा कहकर संबोधित किया.

Former CM Digvijay Singh
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

By

Published : Dec 26, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 5:43 PM IST

राजगढ़। तलेन में युवक कांग्रेस ने दांडी यात्रा निकाली. जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी नसीहद दे दी. पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेसी सो रहे हैं. अब उठो...जागो... और पदयात्रा में शामिल हो जाओ.इस किसान विरोधी कानून के खिलाफ आवाज उठाओ.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

'मध्यप्रदेश का किसान भोला-भाला'

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के किसान भोले-भाले हैं.बेचारे सीधे हैं. सरकार उन्हें गुमराह कर रही है.

क्यों निकाली जा रही दांडी यात्रा

दांडी यात्रा कृषि कानूनों के खिलाफ तो निकाली ही जा रही है. लेकिन इसमें एक स्थानीय मुद्दा भी शामिल है. जिले में सोयाबीन की फसल नष्ट होने पर केवल सारंगपुर तहसील के किसानों को राहत राशि मिली है. बाकि 8 तहसीलों में किसान राहत राशि का इंतजार कर रहे हैं. इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारी संख्या में किसान भी शामिल हुए.

28 दिसंबर को समापन

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दांडी यात्रा को रवाना किया. तलेन से शुरू होकर 100 किलोमीटर का सफर करते हुए ये यात्रा भोपाल में विधानसभा भवन या पीसीसी पहुंचेगी. यात्रा का समापन 28 दिसंबर को होगा.

Last Updated : Dec 26, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details