राजगढ़। आजादी का जश्न बडे़ हर्ष और उल्लास के साथ राजगढ़ जिले में मनाया जा रहा है. जिले के नरसिंहगढ़ में भी देश भक्ति कं रंग में लोग रंगे नजर आए. एसडीएम कार्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई.
देश भक्ति के रंग में रंगा नरसिंहगढ़ , भारी बारिश के बीच हुआ ध्वजारोहण - आजादी
जिले में 15 अगस्त का जश्न भारी बारिश की बीच मनाया जा रहा है. देश भक्ति का जुनून बढ़-चढ़कर लोगों में देखने को मिला.
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा. विजय स्तंभ पर समस्त अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संदेश वाचन किया गया. शहर के नागरिकों नें जयस्तंभ पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय गान गाया.
इसके अलवा शहर के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में भी ध्वाजारोहण किया गया. जिल के सभी स्कूलो में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अलावा प्राइवेट संस्थाओं में भी झंडा रोहण किया गया. लोगों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.