राजगढ़। जिले की ब्यावरा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब दावदारों की जोर आजमाइश शुरु हो गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्यावरा के दिवगंत विधायक गोवर्धन दांगी को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर उपचुनाव में नए चेहरे को मौका दिए जाने की मांग की है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की सीएम शिवराज से मांग, ब्यावरा में मिले नए चेहरे को मौका - rajgarh news
राजगढ़ के ब्यावरा में कांग्रेस के दिवगंत विधायक गोवर्धन दांगी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में नए चेहरे को मौका देने की मांग की है.
ब्यावरा सीट पर नए चेहरे को लेकर उठी मांग
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम से मांग कि गुर्जर समाज से अभी तक किसी भी प्रतिनिधि को ब्यावरा से विधायक के लिए टिकट नहीं मिला है. इसलिए इस बार उपचुनाव में गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधि को मौका दिया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो गुर्जर समाज उपचुनाव का बहिष्कार करेगा. जबकि पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन भी होगा.