मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन की बैठक में राजगढ़ के लिए उठी सिटी स्कैन की मांग उठी - Administration meeting regarding Corona

राजगढ़ में आयोजित आपदा प्रबंधन की मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने कांग्रेस विधायक ने सीटी स्कैन की मांग रखते हुए खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह और ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की मांग रखी गई.

Administration meeting regarding Corona
कोरोना को लेकर प्रशासन की मींटिग

By

Published : Apr 27, 2021, 10:58 PM IST

राजगढ़। जिले में लगातार कोविड-19 का संक्रमण फैलता जा रहा है. जिसके बाद संक्रमण को लेकर प्रशासन की चिंताएं बढ़ चुकी है. राजगढ़ में लगातार हर दिन कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. राजगढ़ जिले में कोविड की भयवाह स्थिति को देखते हुए अब लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए ओर भी बड़ा दिया गया है. जिसके तहत शुक्रवार शाम 6 बजे से लागू हुए लॉकडाउन में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके लिए देर शाम को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस अवधि में दवा, दूध, फल, सब्जी, किराना दुकानों को जरूर खोलने के लिए रियायत रहेगी.

नहीं थम रहा कोरोना! पिछले 24 घंटे में मिले 13417 संक्रमित, 98 की मौत

आपदा प्रबंधन की मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने कांग्रेस विधायक ने सीटी स्कैन की मांग रखते हुए खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह और ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की मांग रखी गई. विधायक रामचंद्र दांगी ने जोर देते हुए कहा कि यहां सीटी स्कैन नहीं है. कम से कम उसकी तो घोषणा आप कर दीजिए, ताकि दिक्कत कम हो सके. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधायक की बात को गंभीरता से लेते हुए एलान किया कि प्रदेश में जहां-जहां भी सीटी स्कैन मशीनें नहीं है वहां-वहां इंतजाम कराए जाएंगे.

राजगढ़ जिले में कोरोना का संक्रमण तेज गति से फैल रहा है. इसके साथ ही अधिक संख्या में हर दिन पॉजिटिव केस आने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा जरुरी कदम उठाएं जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details