मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का राजगढ़ दौरा, बोले- भाजपा से रोजगार की बात करो, तो करते है राम मंदिर, हिंदू- मुस्लिम की बात - सचिन पायलट

एमपी में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अब प्रदेश में चुनावी प्रचार पर रोक लग जाएगी. इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश भर में वोटिंग की जाएगी. इसके साथ ही राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजगढ़ जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया.

Sachin Pilot
सचिन पायलट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 5:56 PM IST

सचिन पायलट का राजगढ़ दौरा

राजगढ़। जिले की खिलचीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह के समर्थन में माचलपुर नगर में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. राजस्थान के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और मौजूदा जनसमूह से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान का अंतिम दौर चल रहा है. इसके लिए कांग्रेस या भाजपा ऐड़ी चौटी का जोर लगा रही है.

हाल में प्रदेश में बहुमत हासिल करते हुए सरकार बनाकर सत्ता पाना चाहती है, जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता मध्यप्रदेश की धरा पर आकर अपने- अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है.

BJP पर जमकर साधा निशाना:इसी सिलसिले में मंगलवार को राजगढ़ जिले के माचलपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि,लम्बे समय से एमपी में एक ही पार्टी का शासन है. अब समय आ गया है, रोटी पलटने का नहीं तो रोटी जल जाएगी, साथ ही मंहगाई, बेरोजगारी ,नौजवान ,किसान आदि के लिए हमने बहुत समय दिया, साढे नौ साल दिए, लेकिन बीजेपी के पास इन सब की बात करो तो सिर्फ एक ही जुमला है. धर्म, मंदिर, मस्जिद और हिन्दू, मुसलमान आदि. उन्होंने कहा कि ये लोग अफवाह फैलाने में नम्बर वन है, लेकिन इनको सत्ता दे दो तो इनके पास है लचीले भाषण और जुमले है. वादे करा लो, आजाद भारत के इतिहास में जितनी बेरोजगारी आज है, इतनी कभी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री ने जनता को किया संबोधित: इधर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 36 ही कौमों को साथ लेकर समानता से, बगैर किसी दुर्भावना के काम किया है. मैंने हमेशा बड़े बुजुर्गो का छोटा भाई बनकर, नौजवानों के साथ उनका साथी बनकर ,माताओं का बेटा बनकर ओर बहनों का भाई बनकर, क्षेत्र में काम किया. कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया, कभी किसी से गलत बात या व्यवहार नहीं किया. आपने मुझे हमेशा ही आशीर्वाद दिया है, विश्वास दिलाता हूं कि माचलपुर में अधूरे छूटे कामों को भी जल्द ही पूरा करुंगा. इसी आशा के साथ एक बार फिर पुनः आपसे अपेक्षा करता .

Last Updated : Nov 15, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details