मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंदगी देख भड़कीं कलेक्टर, जनपद सीईओ और ITI कॉलेज के प्रिंसिपल को लगाई फटकार - Hygiene survey

राजगढ़ कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जनपद सीईओ और आईटीआई प्रिंसिपल को जमकर फटकार लगाई.

Collector reprimanded District CEO and Principal of ITI College
कलेक्टर ने जनपद सीईओ और आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल को लगाई फटकार

By

Published : Dec 20, 2019, 11:38 PM IST

राजगढ़। कलेक्टर ने फिर स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जनपद सीईओ को लगाई फटकार है. इस दौरान कलेक्टर ने आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल को स्वच्छता के लिए दिशा निदेर्शित जारी करते हुए मामले में लापरवाही नहीं बरतने को कहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कलेक्टर निधि निवेदिता ने अचानक ऑफिस आते समय अस्पताल से लेकर जिला पंचायत तक का निरीक्षण किया. इस बीच पड़ने वाले जनपद कार्यालय में जब कलेक्टर पहुंची तो वहां गंदगी देखकर कलेक्टर भड़क गई. गंदगी दिखने के बाद कलेक्टर निधि निवेदिता ने सीईओ को तुरंत बाहर बुलाया और फटकार लगाई. कलेक्टर निधि निवेदिता ने कहा कि जब तुम्हारे कार्यालय में इतनी गंदगी है तो पंचायतों में कितनी होगी.

कलेक्टर ने जनपद सीईओ और आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल को लगाई फटकार

जनपद सीईओ ने मामले को टालते हुए कहा कि मैं बैठक में था उन्होंने एक बार फिर उनसे कहा कि जब तुम्हारी डिप्टी कलेक्टर बाहर खड़ी है तो तुम अंदर बैठे थे. इस दौरान कलेक्टर ने वीआईपी रोड पर लगाई जा रही घास को लेकर नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदार को ठीक तरह से घास लगाने की बात कही.

आईटीआई कॉलेज
कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा राजगढ़ में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान राजगढ़ आईटीआई (औद्योगिक प्रषिक्षिण केन्द्र) का निरीक्षण किया. उन्होंने आईटीआई के निरीक्षण के दौरान बच्चों की चल रही कक्षाओं का अवलोकन किया तथा बच्चों से उन्हें पढ़ाए गए विषय के बारे में जानकारी ली तथा विषय से संबंधित प्रश्न पूछे. साथ ही प्रैक्टिकल के बारे में जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान संस्था के प्रिंसिपल से संस्था में चलाए जा रहे ट्रेडों एवं छात्रों की कम उपस्थिति के संबंध में तथा बच्चों को पढ़ाये जाने वाले विषयों के टाइम टेबल के संबंध में जानकारी ले.

अव्यवस्थाओें को लेकर नहीं दे पाए जबाव
अनियमितताओं का संस्था के प्रिंसिपल द्वारा समुचित जवाब नहीं देने कारण नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को प्रिंसिपल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने संस्था संबंधित जानकारी एवं बजट आदि की जानकारी के साथ टीएल बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details