मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, कई जिलों में हो सकती है बारिश - शीतलहर का प्रकोप
मध्यप्रदेश में उत्तर से सीधी हवाओं के कारण ठंड और बढ़ने के आसार है. जहां राजगढ़ में दिन भर बादल और कोहरा छाया रहा.
मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप
राजगढ़। प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. जिले में भी दिन भर कोहरा छाया रहा. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. नमी कम होने और उत्तर से सीधी हवाओं के कारण प्रदेश में और ठंड बढ़ेगी. जिससे आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है.