राजगढ़/सागर/रायसेन।28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार सभाएं कर रहे हैं. एक दिन में सीएम प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. बुधवार को सीएम ने राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट, सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट और रायसेन की सांची विधानसभा क्षेत्र में जन सभाएं की.
शिवराज सिंह ने कमलनाथ को बताया रावण
राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवार के पक्ष में लखनवास में सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कमलनाथ को इशारों ही इशारों में रावण के समान बता दिया और उन पर तंज कसते हुए कहा कि रावण को भी जैसे समस्त परिवार जनों सहित सब लोगों ने समझाया था, लेकिन उसने अपने अहंकार में किसी की बात नहीं सुनी थी. ऐसा ही कुछ कमलनाथ भी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कि कमलनाथ बेटियों का अपमान करते हैं और बाद में कहते हैं कि 'मैं तो भूल गया था, मैं भी आइटम तू भी आइटम, ऐसे शब्द कहे जाएंगे, तो माफ नहीं किया जाएगा.' वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ ने ऐसे शब्द कहे तो 'मैं माफी मांगता हूं, फिर कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मांग ली तो मांग ली, मैं नहीं मांगूंगा' राहुल गांधी को तो किसी ने समझा दिया, इसलिए उन्होंने ऐसा कह दिया, उन्होंने तो अपने नेता को ही नासमझ कह दिया. राहुल गांधी इतने नासमझ हैं कि उनको किसी ने समझा दिया, तो उन्होंने माफी मांग ली, इमरती देवी की आंखों के आंसू पूरे हिंदुस्तान ने देखे हैं, ये धरती कुछ भी सहन कर लेगी, पर बेटियों की आंखों के आंसू को सहन नहीं करेगी.