राजगढ़।ब्यावरा शहर में लोकायुक्त की टीम ने मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक रितेश श्रीवास्तव को 10 हजीर की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. रितेश श्रीवास्तव ठेकेदार सुरेंद्र गुर्जर से ओटीवाय योजना का फाइल पास करने के लिए 10 हजार रूपये ले रहे थे.
फाइल पास कराने के बदले मांगी 25 हजार की रिश्वत, 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त ने ब्यावरा में मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक रितेश श्रीवास्तव को ठेकेदार सुरेंद्र गुर्जर से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि उप महाप्रबंधक रितेश श्रीवास्तव ने ठेकेदार से फाइल को पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी और उस रिश्वत में उन्होंने 25000 मांगे थे और जिसमें 18 दिसंबर को 15 हजार रुपए की रिश्वत की पहली किस्त ली थी.
लेकिन सोमवार को 10 हजार रूपये की दूसरी किस्त नगद लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने उप महाप्रबंधक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. टीम उप महाप्रबंधक से लगातार पूछताछ कर रही हैं. लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि फरियादी ने 17 दिसंबर को लोकायुक्त विभाग में रिश्वत मांगने पर शिकायत की थी.