मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपके चेहरे पर बनी रहे मुस्कान इसलिए लोगों ने किया ये महादान

राजगढ़ के स्कूल में ब्लड बैंक में लगातार घट रही यूनिट को बढ़ने के लिए किया रक्तदान किया गया.

राजगढ़

By

Published : Jul 5, 2019, 11:36 PM IST

राजगढ़। जिले के जीरापुर तहसील के कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल के स्टाफ ने जिले में खून की कमी को देखते हुए शिविर का आयोजन किया ताकि जरुरतमंद लोगों की सहायता की जा सके.

ब्लड यूनिट बढ़ने के लिए किया रक्तदान

कार्यक्रम के मुख्य संचालक राधेश्याम पुरविया ने बताया कि कुछ दिन पहले जिला ब्लड बैंक में कमी हो गई थी जिसके बाद शिविर का आयोजन किया गया ताकि लोगों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया जा सके.

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.वी.के जैन ने बताया कि व्यक्ति जो 19 साल की उम्र पार कर चुका हो और जिसका वजन 45 किलो से ज्यादा हो और हीमोग्लोबिन 12.5 से ज्यादा हो, वह व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. रक्तदान करने से शरीर का ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है.

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.वी.के जैन ने बताया कि शिविर का फैसला इसलिए किया है ताकि राजगढ़ में ब्लड बैंक की यूनिट को बढ़ाया जा सके. शिक्षा अधिकारी समेत स्कूल के स्टाफ ने रक्तदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details