राजगढ़।कोरोना काल के चलते राजगढ़ जिला अस्पताल में ब्लड की कमी होती जा रही है. जिसको देखते हुए जिला कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों के साथ मिलकर ब्लड बैंक में ब्लड की आपूर्ति को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. जहां कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने रक्तदान किया. वहीं कलेक्टर ने भी ब्लड डोनेट किया.
राजगढ़ कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर का आयोजन, कर्मचारियों के साथ कलेक्टर ने किया रक्तदान
राजगढ़ के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लगातार हो रही है खून की कमी को देखते हुए कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें कर्मचारियों के साथ कलेक्टर ने किया रक्तदान किया.
राजगढ़ कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर
जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया गया कि ब्लड बैंक में लगातार खून की कमी देखी जा रही थी. जिसके कारण यह निर्णय लिया गया कि कलेक्टर कार्यालय में एक शिविर का आयोजन करेंगे और ब्लड बैंक की सहायता करेंगे. आज इस ब्लड डोनेशन का शिविर रखा गया था. शिविर में 46 अधिकारी और कर्मचारियों ने रक्तदान किया. कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करें, क्योंकि यह एक महान कार्य है और इस महान कार्य से आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं.