मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में मौजूद अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - bp

राजगढ़ जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा ने चिंता जताई है. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओंं ने जिला चिकित्सा अधिकारी के के श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा है.

BJP workers submitted memorandum to District Medical Officer
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा जिला चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन

By

Published : Dec 11, 2019, 11:50 PM IST

राजगढ़। जिला अस्पताल में मौजूद अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी ने चिंता जताई है. अस्पताल में लगातार डॉक्टरों की लापरवाही की खबरें सामने आ रही थीं. ताजा मामले में ऑक्सीजन मास्क में आग लग जाने के कारण एक महिला का चेहरा झुलस गया था और जिसकी वजह से उसे भोपाल रेफर करना पड़ा था.

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा जिला चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन

इन सब मामले को देखते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला चिकित्सा अधिकारी के के श्रीवास्तव के पास पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल में चल रही गड़बड़ियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण प्रतिदिन घटनाएं घटित हो रही हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सही नहीं हुईं तो बीजेपी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.


वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी के के श्रीवास्तव ने कहा कि महिला वाले मामले में जल्द से जल्द जांच की जाएगी और आगे भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित न हों इसके लिए व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details