राजगढ़। जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहां दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अभी तक जहां जिले में 20 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं अकेले ब्यावरा में 10 मरीज पाए गए हैं. ब्यावरा में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसकी वजह से ब्यावरा एसडीम ने ब्यावरा को 3 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है.
राजगढ़: ब्यावरा शहर को 3 दिन के लिए किया गया टोटल लॉकडाउन - राजगढ़ के ब्यावरा में कोरोना संक्रमण
जिले के ब्यावरा शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. जिसके बाद एसडीएम ने ब्यावरा शहर को 3 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. आज से 8 जून तक ब्यावरा शहर टोटल लॉकडाउन रहेगा, जरूरी समान की दुकानें खुलेंगी.
राजगढ़: कोरोना संक्रमण के कारण ब्यावरा को किया गया 3 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन
एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शहर में नए कोरोना मरीज पाए जाने के बाद और ब्यावरा अंतर्गत पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण 6 जून से लेकर 8 जून तक के लिए संपूर्ण ब्यावरा शहर को टोटल लॉकडाउन घोषित किया जाता है. इस अवधि में कोई भी नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं निकले और अपने घर पर ही सुरक्षित रहे. वहीं इस आदेश के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.