राजगढ़। पूरे देश को कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से गुजरना पड़ा, लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अतिक्रमणकारियों ने लॉकडाउन का फायला उठाते हुए कई जगह गुपचुप तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसे हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन की टीम ने शुरू कर दिया है.
राजगढ़ः अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
राजगढ़ में बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, शहर के कई इलाकों अतिक्रमण मुक्त करवाया. साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायद दी गई है कि, आगे से अतिक्रमण ना करें.
अतिक्रमणकारियों को लगातार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए चेताया जा रहा था, साथ ही सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही गई थी. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था. प्रशासन ने सख्ती दिखाई और कई जगहों से अतिक्रमण को हटाया गया.
राजगढ़ एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने बताया कि, हमारे द्वारा अतिक्रमण की मुहिम लॉकडाउन से पहले चलाई गई थी, लेकिन कई लोगों ने फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था. जिसकों देखते हुए ये कार्रवा की गई. 4 दिन पहले अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन लोगों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए, तो जिला प्रशासन की टीम को ये कार्रवाई करनी पड़ी.