राजगढ़।मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने दूध डेयरियों और मिठाई की दुकान पर छापामार कार्रवाई का अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में शहर की मिठाई, किराना, दूध डयेरी सहित अन्य दुकानों पर गुरुवार को प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने कई मिठाई की दुकानों, किराना दुकानों, दूध डेयरी पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. खाद्य विभाग ने इस बीच कई दुकानों पर मिठाई, घी आदि के सैंपल जांच के तौर पर लिए हैं.
मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने छेड़ी जंग, दूध डेयरियों पर मारे छापे
खाद्य विभाग ने त्योहारों को देखते हुए दूध डेयरियों और मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई का अभियान छेड़ दिया है. कार्रवाई के दौरान टीम ने कई मिठाई की दुकानों, किराना दुकानों, दूध डेयरी पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
खाद्य विभाग की कार्रवाई
राजगढ़ एसडीएम पल्लवी वैद्य ने बताया कि दिवाली का त्यौहार नजदीक है. त्योहारों में मिठाई सहित खाने पीने के सामानों में मिलावट की आशंका बनी रहती है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान खाद्य विभाग ने किराना, मिठाई, दूध डेयरी आदि पर पहुंचकर सैंपल लेने के साथ ही स्टॉक, रजिस्टर आदि चेक किए.
Last Updated : Nov 13, 2020, 9:04 PM IST