मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई, सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध निर्माण

राजगढ़ के इलाहीपुरा गांव में अवैध निर्माण को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से तुड़वाया. साथ ही आसपास की जमीन के दस्तावेज चेक करने के निर्देश दिये है.

action-on-land-mafia-in-rajgarh
भूमाफिया पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई

By

Published : Dec 26, 2019, 8:27 PM IST

राजगढ़। प्रदेशभर में भू-माफियाओं के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई अब शहरी क्षेत्र से निकलकर गांवों तक पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में इलाहीपुरा गांव में सड़क किनारे शासकीय भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से तुड़वाया. इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ जैन, तहसीलदार राजन शर्मा सहित पुलिस और राजस्व अमला मौजूद था.

भू माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई

नरसिंहगढ़-बैरासिया मार्ग निर्माण के साथ ही सड़क किनारे कई निर्माण हो चुके हैं.जिसे प्रशासन ने तुड़वाया. इसके साथ ही अन्य पक्के निर्माणों का भी काम चालू है. ऐसे में प्रशासन ने आसपास के निर्माणों की जांच के भी निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अगर शासकीय भूमि पर निर्माण किया गया है तो उसे अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने आसपास रहवासियों की भूमि के दस्तावेज प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details