राजगढ़। शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से एक 12 बोर बंदूक, एक खाली खोखा और तीन जिंदा कारतूस और शस्त्र लाइसेंस जब्त कर लिया है.
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से बच्चे की मौत, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजगढ़ में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नेवज थाना सुठालिया के निवासी नारायण सिंह की शादी ग्राम लहरची थाना कालीपीठ मैं निवासरत चंद्रकला से होना थी. शादी के दौरान 100 मीटर दूर एक व्यक्ति ने आसमान की ओर अपनी बंदूक से हर्ष फायरिंग की. जिससे गांव लहरची में निवासरत एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. घटना के बाद से पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.