रायसेन। जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. एक्सीडेंट में युवक रामविलास अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया. रामविलास अहिरवार तुलसी पार का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम - एक्सीडेंट
बेगमगंज में एक रोड एक्सीडेंट में रामविलास अहिरवार नाम के युवक की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया.
घटना के बाद चक्काजाम करते परिजन
घटना की जानकरी मिलते ही परिजनों ने घायल अवस्था में रामविलास को बेगमगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं मृतक के परिजनों ने वाहन चालक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भोपाल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी ने मौके पर पहुंतकर पीड़ित परिवार को समझाया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म कराया जा सका.