नदी किनारे मिली लापता नवविवाहिता की चप्पल, जांच में जुटी पुलिस
रायसेन के बेगमगंज में एक महिला अचानक से लापता हो गई. नदी के किनारे उसकी चप्पल और छाता मिलने से पुलिस को महिला के नदी में डूबन का शक है.
नवविवाहिता लापता
रायसेन। बेगमगंज में एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक नवविवाहिता सहेली के घर जाने की कहकर गई थी. जब नवविवाहिता काफी समय बाद अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने स्तर से उसे खोजने की कोशिश की. जब महिला परिजनों को कहीं नहीं मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज महिला की तलाश शुरु कर दी है.