मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डैम के ओवरफ्लो हो रहे पानी की दूधिया धारा के बीच सेल्फी लेने के लिए उठा रहे जोखिम - बड़ा जोखिम

रायसेन के हलाली डैम से ओवरफ्लो हो रहे पानी की दूधिया धारा के बीच सेल्फी लेने के लिए लोग बड़ा जोखिम उठा रहे हैं. डैम के ओवर फ्लो से निकल रही दूधिया धारा

हलाली डैम के ओवर फ्लो से निकल रही दूधिया धारा

By

Published : Aug 28, 2019, 9:17 PM IST

रायसेन। शहर का हलाली डैम पूरी तरह से लबालब हो गया है, जिसकी वजह से अतिरिक्त पानी डैम के बगल से झरने के रूप में निकलकर बैस नदी में पहुंच रहा है. डैम के ओवर फ्लो की वजह से निकलने वाली दूधिया धारा का मनोरम दृश्य लोगों का मन मोह रहा है. जिसे देखने लोग दूर-दूर से वहां पहुंच रहे हैं और जान जोखिम में डाल रहे हैं, जबकि वहां पुलिस प्रशासन का कुछ भी सुरक्षा इंजाम नहीं दिखता है.

हलाली डैम के ओवर फ्लो से निकल रही दूधिया धारा
वहीं कुछ लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में सेल्फी लेते और नहाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पटवारी और पुलिसकर्मियों को वहां पर तैनात किया गया है, पटवारी ने बताया कि उनकी समझाइश के बावजूद लोग खतरनाक जगहों पर पहुंच रहे हैं और बड़ी अनहोनी को न्योता दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details