डैम के ओवरफ्लो हो रहे पानी की दूधिया धारा के बीच सेल्फी लेने के लिए उठा रहे जोखिम - बड़ा जोखिम
रायसेन के हलाली डैम से ओवरफ्लो हो रहे पानी की दूधिया धारा के बीच सेल्फी लेने के लिए लोग बड़ा जोखिम उठा रहे हैं. डैम के ओवर फ्लो से निकल रही दूधिया धारा
हलाली डैम के ओवर फ्लो से निकल रही दूधिया धारा
रायसेन। शहर का हलाली डैम पूरी तरह से लबालब हो गया है, जिसकी वजह से अतिरिक्त पानी डैम के बगल से झरने के रूप में निकलकर बैस नदी में पहुंच रहा है. डैम के ओवर फ्लो की वजह से निकलने वाली दूधिया धारा का मनोरम दृश्य लोगों का मन मोह रहा है. जिसे देखने लोग दूर-दूर से वहां पहुंच रहे हैं और जान जोखिम में डाल रहे हैं, जबकि वहां पुलिस प्रशासन का कुछ भी सुरक्षा इंजाम नहीं दिखता है.