रायसेन। जिले के सांईखेड़ा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर को एपिसेंटर घोषित किया है. साथ ही मरीज के घर से व्यवहारिक दूरी के 100 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. कलेक्टर ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम और समुचित प्रबंधन के लिए मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी महामारी विनियमन 2020 के अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया के सर्विलांस के लिए दल गठित किया है.
कोरोना मरीज मिलने पर प्रशासन ने गांव को किया सील - village sealed after found corona patient
सांईखेड़ा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कोरोना संक्रमित मरीज के घर को एपिसेंटर घोषित किया है.
इस आदेश के तहत सिलवानी तहसील के सांईखेड़ा गांव के कंटेनमेंट एरिया के सर्विलांस के लिए गठित दल में एसडीएम सिलवानी एलके खरे, तहसीलदार सिलवानी सुनील शर्मा, नायब तहसीलदार सिलवानी कविराज मेहरा सहित अन्य अधिकारियों को भी शामिल किया गया है.
कंटेनमेंट एरिया के एक्जिट पॉइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारी सतत स्क्रीनिंग करेंगे. सभी वार्ड वार फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर टीम एपीसेन्टर से प्रति टीम घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे और किसी में लक्षण दिखने पर तुरंत रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करेंगे.