रायसेन।जिले भर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत सभी नगर पालिका परिषदों में नगरों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया है. नगर को अच्छे अंकों के साथ नंबर वन बनाने के लिए नगर परिषद अनेक प्रयास कर रही है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद के सीएमओ सहित स्वच्छता प्रभारी के प्रयासों से नगर परिषद इस समय साफ, स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे रहा है. जिले की सुल्तानपुर नगर परिषद में सीएमओ सुलेखा जाटव और स्वच्छता प्रभारी योगेश शर्मा ने नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने के लिए नागरिकों को सर्व सुविधाएं दे रही है और एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कराने का काम भी किया जा रहा है.
चमचमाती सड़कों-दीवारों के दम पर 'मिनी मुंबई' को हराने की तैयारी
नगर परिषद के कर्मचारी भी नगर में मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुल्तानपुर नगर में कई वर्षों से खराब पड़े हुए पलकमती पुल पर कभी भी किसी ने ध्यान आकर्षित नहीं किया, लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नगर परिषद सीएमओ और स्वच्छता प्रभारी ने इंदौर की तर्ज पर वर्टिकल गार्डन पुल के ऊपर लगाया गया है. वर्टिकल गार्डन से सुल्तानपुर नगर की शोभा बढ़ गई है. गार्डन नगरवासियों को आकर्षित करने का केंद्र बिंदु बन गया है.
- स्ट्रीट लाइट से जगमगा रहा वर्टीकल गार्डन
इंदौर शहर जैसा सुल्तानपुर नगर में वर्टिकल गार्डन बनाया गया है. इस समय वर्टिकल गार्डन नगर की सुंदरता को बढ़ाने का कार्य कर रहा है. वहीं गार्डन को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए रात में स्ट्रीट लाइट से वर्टिकल गार्डन जगमगा उठता है.
- हर रोज पेड़ों में दिया जा रहा पानी
नगर परिषद के कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, क्योंकि वर्टिकल गार्डन में रोपे गए पौधों में प्रतिदिन पानी दिया जा सके. आने वाले समय में भी इनका महत्वपूर्ण ध्यान नगर परिषद ही रखेगा. गर्मियों में सुबह और शाम पानी देने की जरूरत पड़ेगी, इसीलिए नगर परिषद ने पहले से ही देख रेख करने के लिए जिम्मेदारी सौंप दी है.
- इस क्षेत्र का पहला वर्टिकल गार्डन
जिले के आसपास के नगर परिषद में यह पहला वर्टिकल गार्डन है, जिसे सुल्तानपुर नगर परिषद ने तैयार किया है.