मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन के अनोखे मतदाता, मतदान के दिन रखते है उपवास - अनोखेमतदाताप्रभुदयालपटेल

रायसेन जिले के गैरतगंज में रहने वाले प्रभु दयाल शर्मा मतदान के दिन उपवास रखते हैं. इस बार भी उन्होंने मतदान के दिन व्रत रखा और फिर वोटिंग की.

सूरदास मतदाता प्रभु दयाल शर्मा

By

Published : May 12, 2019, 4:09 PM IST

रायसेन।लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, लेकिन रायसेन जिले के सांची में अनोखे मतदाता सूरदास प्रभु दयाल शर्मा हर बार मतदान के दिन उपवास रखते हैं. उनके इस कार्य की सराहना जिले भर में होती है. इस बार भी उन्होंने मतदान से पहले उपवास रखा.

मतदान करने पहुंचे प्रभु दयाल शर्मा

सांची विधानसभा के गैरतगंज में 50 वर्षीय सूरदास प्रभु दयाल शर्मा हमेशा मतदान के दिन व्रत रखते हैं. जब से वह वोटर बने है तब से लगातार हर बार मतदान के दिन व्रत रखते है. अपना मत देकर वह हर बार लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देना चाहते हैं. उनके इस कार्य के लिए के जिलेभर में उनकी तारीफ होती है. सूरदास प्रभु दयाल शर्मा ने इस बार भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.

रायसेन में सूरदास प्रभु दयाल शर्मा के अलावा भी जिले में इस बार कई ऐसे मतदाता सामने आए जो किसी न किसी परेशानी में थे. लेकिन उन्होंने परेशानियों को दरकिनार करते हुए मतदान किया. सांची में एक कैंसर पीड़ित और मूकबधिर दूल्हे ने मतदान किया. मूकबधिर रवि शर्मा ने कहा कि आज उनका विवाह है कि लेकिन विवाह से पहले मतदान जरुरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details