रायसेन। आज धर्म प्रसार कार्य योजना समिति जिला बरेली द्वारा प्रशिक्षण वर्ग सिलवानी के विश्वकर्मा गार्डन में संपन्न हुआ. जिसमें धर्म प्रसार के जिला टोली और प्रखंड टोली के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे. प्रमुख रूप इसमें मार्गदर्शन देने के लिए प्रांत सह संगठन मंत्री राजकुमार, प्रांत सह मंत्री गोपाल जी सोनी, प्रांत उपासना प्रमुख लोकेंद्र मालवीय, प्रांत मठ मंदिर प्रमुख महेश नामदेव और विभाग धर्म प्रसार संयोजक नरेश बाल्यान उपस्थित रहे.
धर्म प्रसार कार्य विभाग का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न - Raisen News
धर्म प्रसार कार्य योजना समिति जिला बरेली द्वारा प्रशिक्षण वर्ग सिलवानी के विश्वकर्मा गार्डन में संपन्न हुआ. इस वर्ग में प्रशिक्षण में उद्घाटन क्षेत्र में भगवान श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया.
धर्म प्रसार कार्य विभाग
राजकुमार ने दिन भर के प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को नई जानकारियां दीं, साथ ही भौगोलिक संरचना और धर्म प्रसार के कार्य किस प्रकार करना है इत्यादि को लेकर जानकारी दी गई.
इस वर्ग में प्रशिक्षण में उद्घाटन क्षेत्र में भगवान श्री राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया. वर्ग में सभी जिला टोली के जिला प्रखण्ड टोली के सभी उपस्थित रहे.