मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवार गया था मंदिर, चोर ले उड़े 30 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी - एसडीओपी प्रेम नारायण गोयल

रायसेन जिले में सूने घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर 30 तोला सोना सहित 500 ग्राम चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.

Thieves stolen in house
सूने घर में चोरी

By

Published : Feb 19, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 10:39 AM IST

रायसेन। जिले भर में लगातार सूने घरों को चोरी का निशाना बनाया जा रहा है. बीती रात सिलवानी तहसील से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर स्थित सांईखेड़ा गांव निवासी सुनील रघुवंशी के घर पर अज्ञात चोर ने 30 तोला सोना सहित 500 ग्राम चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. बता दें कि, घटना के दौरान सुनील अपने परिवार के साथ देवनारायण मंदिर गया हुआ था.

घटनास्थल का बारीकी से मुआयना

जब परिवार के साथ वापस अपने घर लौटे, तो देखा कि घर से कीमती सामान गायब है, जिसके बाद सुनील कुमार ने पुलिस को तुरंत सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच प्रारंभ की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के ही कुछ लोगों से पूछताछ की. वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अमृत मीणा और एसडीओपी प्रेम नारायण गोयल ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. साथ ही एफएसएल टीम और पुलिस डॉग ने भी स्थल का निरीक्षण किया.

परिजन

ग्राहक बनकर आए चोर ने गल्ले से उड़ाए 25 हजार

एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है. घटना के प्रत्येक बिंदु पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिन लोगों पर संदेह है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details