रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत गांव सियरामऊ में इस समय तेंदूपत्ता तोड़ने का काम चल रहा है. लघु वनोपज समिति संग्रहण केंद्र के मुंशी संध्या शुक्ला, वन अधिकारी अरविंद अहिरवार, नोडल अधिकारी देवी सिंह, वनरक्षक संदीप दुबे, समिति ठेकेदार आशीष जैन, समिति अध्यक्ष खेमचंद, समिति प्रबंधक सुरेंद्र यादव, बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष राकेश खरे, ग्राम सचिव रमेश शाह आदि उपस्थित रहे.
सिलवानी में चल रहा तेंदूपत्ता संग्रहण, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा खास ध्यान
रायसेन के सिलवानी तहसील के सियरामऊ में लघु वनोपज समिति संग्रहण केंद्र के मुंशी संध्या शुक्ला के निर्देशन में इस समय तेंदूपत्ता संग्रहण का काम चल रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए उपाय भी बताए गए.
सिलवानी में चल रहा तेंदू पत्ता संग्रहण
कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुसार संग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए एक मीटर की दूरी पर बनाए गए गोला में खड़ा कर, मास्क लगवाकर सबको सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया. इसके बाद कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए गए. यह पहल मुंशी संध्या शुक्ला के मार्गदर्शन में हो रही है.