मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर टास्क फोर्स की बैठक, स्टोरेज के लिए बनाए गए 23 प्वाइंट - कोरोना वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर ने टास्क फोर्स की बैठक की, जिले में कोविड वैक्सीन स्टोरेज के लिए 23 प्वाइंट बनाए गए हैं

Task Force meeting regarding Corona vaccination
टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Jan 5, 2021, 4:56 PM IST

रायसेन।कोरोना वैक्सीनेशन के टीकाकरण से पहले कलेक्टर ने टास्क फोर्स की बैठक ली, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आने वाली है, इसके लिए हमें पहले से ही वैक्सीनेशन सेन्टर का निर्धारण कर जरूरी व्यवस्थाएं करनी हैं.

  • टास्क फोर्स की बैठक

कलेक्टर भार्गव ने व्यवस्थाओं के संबंध में बेहतर इंतजाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण सेंटर में भीड़ न हो, तथा वैक्सीनेशन सुचारू रूप से किया जा सके. जिले में कोविड वैक्सीन स्टोरेज के लिए 23 प्वाइंट बनाए गए हैं.

  • कलेक्टर ने दिए जरुरी दिशा-निर्देश

कलेक्टर भार्गव ने वैक्सीनेशन परिवहन व्यवस्था, पावर बैकअप और कोल्ड स्टोरेज तक पहुंचाने और टीकाकरण तक तापमान मेंटेन रखने सहित आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने जानकारी दी, कि प्रथम चरण में जिले में 4731 हेल्थ वर्कर्स, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details