मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसपी- कलेक्टर ने किया जिले की सीमाओं का दौरा, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश

रायसेन में मंगलवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमाओं का निरीक्षण किया, जहां दोनों ही अधिकारियों ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करवने के लिए कहा और कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रशासन का साथ देने की आपील की.

SP Collector inspected the boundaries of Raisen district
एसपी कलेक्टर ने किया जिले की सीमाओं का निरीक्षण

By

Published : Apr 7, 2020, 8:16 PM IST

रायसेन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन अलर्ट पर है, अधिकारी लगातार दौरे और निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमाओं का निरीक्षण किया, जहां दोनों ही अधिकारियों ने लोगों से लॉकड़ाउन का पालन करवाने के लिए कहा और कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में प्रशासन का साथ देने की आपील की.

एसपी कलेक्टर ने किया जिले की सीमाओं का निरीक्षण

सीमाओं के निरीक्षण के दौरान एसपी और कलेक्टर जिले के गैरतगंज, देहगांव, उदयपुरा, देवरी और जिले की बार्डर तक पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना के खिलाफ तैयार रहने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं कलेक्टर के उदयपुरा आगमन पर शिव शक्ति गैस एजेंसी के संचालक संदीप बिश्नोई ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 हजार रुपए का चेक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को सौंपा.

खाद्य सामग्रियों की स्थिती पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा की जिले में पर्याप्त भंडारण है, फिलहाल जिले में खाने-पीने की कोई कमी नहीं आएगी. वहीं बाहर से आए लोगों को लिए उन्होंने कहा की वो तत्काल अपनी जांच करा लें, नहीं तो उन पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा की लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तत्काल FIR दर्ज होगी और कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने बताया की जिले की सुरक्षा में लगी कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं दी जा रही है जिससे उन्हें किसी तरह के संक्रमण से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details