रायसेन।जिले के सिलवानी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रभावी उपायों के तहत नगर को सैनिटाइज किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में नगर परिषद के द्वारा शहर के मुख्य मार्गों सहित मकानों और दुकानों को भी सैनेटाइज किया गया.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सिलवानी में पूर्व में भी मशीन से दवा का छिड़काव किया जा चुका है. इसके अलावा सैनेटाइज किए जाने का कार्य नगर परिषद अमले के द्वारा किया जा चुका है. इसके अलावा प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई उपाय कर रहा है. इन उपायों में प्रशासन ने नगर की जनता को ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहने की सलाह दी है. इसके अलावा प्रशासन ने लोगों से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. यदि बाहर निकलना भी पड़े तो चेहरे को मास्क से लगाकर निकले. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें. इस तरह लोगों को जागरूक किया जा रहा है.