मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री और विधायक एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, चारों तरफ मची है लूट की होड़- शिवराज - Raisen News

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास ठप पड़ गया है, सरकार के मंत्री एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने में लगे हैं. चारों तरफ लूट मची है.

शिवराज सिंह चौहान का बयान

By

Published : Sep 6, 2019, 8:12 PM IST

रायसेन। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजाकिया लहजे में कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में लूट मची है. किसको कितना हिस्सा मिले, इस में होड़ मची हुई है, सारे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची है.

शिवराज सिंह चौहान ने बयान में सरकार पर साधा निशाना
शिवराज ने कहा कि यह सरकार बस आरोप लगाने का काम करती है. हम आरोप नहीं लगा रहे हैं यह तो मंत्री कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह रेत का, पत्थर का, खदानों का अवैध कारोबार चल रहे हैं और उन्होंने शराब का भी अवैध कारोबार खड़ा कर रखा है.

उन्होंने कहा कि विधायकों में काम करवाने के लिए पैसों की होड़ लगी है, इसके पास जाओ उसके पास जाओ. ऐसी लूट स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी राज्य में पहले कभी नहीं हुई. प्रदेश का विकास नहीं हो रहा, सरकार के मंत्री एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details