रायसेन। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मजाकिया लहजे में कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में लूट मची है. किसको कितना हिस्सा मिले, इस में होड़ मची हुई है, सारे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची है.
मंत्री और विधायक एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, चारों तरफ मची है लूट की होड़- शिवराज - Raisen News
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास ठप पड़ गया है, सरकार के मंत्री एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने में लगे हैं. चारों तरफ लूट मची है.
शिवराज सिंह चौहान का बयान
उन्होंने कहा कि विधायकों में काम करवाने के लिए पैसों की होड़ लगी है, इसके पास जाओ उसके पास जाओ. ऐसी लूट स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी राज्य में पहले कभी नहीं हुई. प्रदेश का विकास नहीं हो रहा, सरकार के मंत्री एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने में लगे हैं.