रायसेन।देश और प्रदेश में कोरोना का संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है, यहां तक की अब यह मानवता पर खतरा बनते जा रहा है. लेकिन रायसेन जिले में हनुमान जी एक ऐसा मंदिर मौजूद है. जिसकी कृपा से आसपास के क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तक नहीं फैल पाया, यहां श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यह बजरंग बली का चमत्कार ही है. कि गांव के किसी भी व्यक्ति को कोरोना अपनी चपेट में नहीं ले पाया.
- छींद गांव के हनुमान मंदिर पर लाखों श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास
राजधानी भोपाल से सटे रायसेन की बरेली तहसील के छींद गांव में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है. यह हनुमान जी छींद वाले हनुमान जी के नाम से जाने जाते हैं. हनुमान जी की यहां पर कृपा इस तरह से है कि इस गांव में अभी तक संक्रमण नहीं फैलने दिया है. हर जगह कोरोना का संक्रमण इतना अधिक फैल गया है कि गली-गली, गांव-गांव तक कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए है, लेकिन छींद वाले दादा जी की कृपा से यहां आज तक एक भी व्यक्ति इस महामारी की चपेट में नहीं आया है.
- ' नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा '
प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान जी गांव के विशाल पीपल के पेड़ के नीचे दक्षिणमुखी विराजे हैं. हनुमान जी को रोगों से दूर रखने वाला कहा गया है हनुमान जी अनुशासित जीवन शैली को पसंद करते हैं जो भक्त अनुशासित जीवन शैली को जीता है. माना जाता है कि जो भक्त हनुमान जी की आराधना करता है उससे भगवान हनुमान बहुत प्रसन्न रहते हैं हनुमान भक्त स्वस्थ्य और निरोग रहते हैं. हनुमान चालीस की इस पंक्ति में इस बात का उल्लेख भी है. ' नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा ' यह पंक्ति इस कोरोना काल में सही साबित हो रही है. 200 साल प्राचीन इस छींद धाम के मंदिर में दर्शन करने लोग काफी दूर दूर से पहुंचते है.