रायसेन।सांची विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक से 450 पेटी अवैध शराब बरामद की है. बरामद की गई इन ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की पेटियों की कीमत करीब 60-70 लाख रुपए बताई जा रही है.
रायसेन SDOP अदिति भावसार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. इस जानकारी को आबकारी विभाग को देने बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि शराब के कुछ फर्जी दस्तावेज पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शराब की पेटियों की गिनती कराकर उन्हें माल खाने में जमा करा दिया है.