रायसेन। जिले के बेगमगंज इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. नाराज बेटे और बहू दोनों ने मिलकर अपने पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद घायल को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बेटे-बहू की तलाश शुरू कर दी है.
रायसेन: कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - इलाज
जिले के बेगमगंज इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद घायल को अस्पताल लाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बेटे-बहू की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल जिले के बेगमगंज के पास ग्राम खिरिया शुकलराय में किसी बात पर सीताराम कुशवाहा की अपनी बहू से कहासुनी हो गई. इससे नाराज बेटे ने अपनी पत्नी ललिता बाई के साथ मिलकर अपने पिता को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया.
बता दें कि घरवालों ने इस घटना के बाद डायल 100 को फोन कर के सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां से उसे रायसेन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद से बेटे-बहू दोनों फरार हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बेटे-बहू की तलाश शुरू कर दी है.