मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन : कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर के साथ की समीक्षा बैठक - सिलवानी विधायक रामपाल सिंह

रायसेन जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद उदय प्रताप सिंह, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की.

Public representatives of Raisen district held a review meeting with the Collector
रायसेन जिले के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर के साथ की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 8, 2020, 4:50 PM IST

रायसेन। पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में भी कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. जिसको लेकर सांसद उदय प्रताप सिंह, सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा और पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण पर तेजी से विराम लगाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना की. साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कामों की स्थिति की जानकारी ली.

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, गेहूं और चना उपार्जन, परिवहन एवं भंडारण की समीक्षा करते हुए शेष किसानों का शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकास और निर्माण कार्य, उपार्जन तथा कोविड-19 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही आगे की योजना जनप्रतिनिधियों के साथ साझा की.

जिले में अब तक 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 65 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बाकी के पॉजिटिव मरीजों का अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. अगर लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया तो जिला जल्द ही संक्रमण मुक्त हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details